एक बार फिर चर्चा में आए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर लगाए ठुमके

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Feb 2022 09:06:48 PM IST

एक बार फिर चर्चा में आए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर लगाए ठुमके

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। अबकी बार डिस्कों डांस कर वे सुर्खियां बतोर रहे है। बालीवुड फिल्म ये जवानी है दिवानी के गाने पर वे डांस करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी समारोह का देखने से लग रहा है। शादी समारोह के स्टेज पर विधायक जी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर कुछ लोग भी उनका साथ दे रहे हैं। मस्ती में डूबे विधायक जी ने डांस के दौरान अपना कुर्ता उठाकर खूब ठुमके लगाये। इस दौरान उनके समर्थक हौंसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। 


बता दें कि इससे पहले भी अपनी हरकतों से वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले भी एक समारोह में उन्होंने इसी तरह ठुमके लगाए थे। वे अपने विवादों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। भागलपुर सांसद अजय मंडल के भी टकराव को लेकर वे विवाद में रहते हैं। इससे पहले गोपाल मंडल बनियान और अंडरवियर में ही ट्रेन में नजर आए थे। जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था बाद में उन्हें इस पर सफाई भी देनी पड़ गई थी।