1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 07:58:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग कैंसिल कर दी गई है. हैकर ने इंजीनियरिंग के एडमिशन पर अपना ऐसा जाल बिछाया है कि काउंसलिंग को स्थगित करना पड़ा. दरअसल हैकर्स ने बीसीईसीई की साइट को हैक कर लिया और छात्रों की तरफ से भरे गए चॉइस को ही बदल डाला. डाटा हैक करने के बाद हैकर्स ने जो बदलाव किए हैं उसके कारण काउंसलिंग रद्द करनी पड़ी.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब छात्रों ने सीट आवंटित होने के बाद बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से इसकी शिकायत की. छात्रों की तरफ से यह शिकायत सामने आई कि रैंक के आधार पर उन्हें जो सीटें मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली. शिकायत मिलने के बाद बीसीसीआई ने जांच कराई तो पता चला पहले राउंड के लिए सीट एलॉटमेंट के बाद ऑप्शंस में बदलाव किए गए हैं. एक ही आईपी एड्रेस से 28 नवंबर की रात 7 से 11 के बीच 17 कैंडिडेट की चॉइस बदल डाली गई.
यह मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई के होश उड़ गए. आनन-फानन में मामले को आर्थिक अपराध इकाई की साइबर क्राइम के पास भेजा गया और एफआईआर दर्ज कराई गई. 3 से 6 दिसंबर तक के पहले राउंड की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. बीसीईसीई ने कहा है कि छात्र हित में पहले राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया को रद्द करते हुए अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया जा रहा है. 5 जनवरी से एक बार फिर छात्र अपने चॉइस को भर पाएंगे. इसके साथ ही बीसीईसीई में छात्रों को सलाह दी है कि वह अपना लॉगिन पासवर्ड अवश्य बदल लें. छात्रों को यह भी कहा गया है कि वह इस बात पर ध्यान दें कि ओटीपी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही जाए.