1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 01 Apr 2020 05:40:31 PM IST
- फ़ोटो
SHIWAHAR: फेसबुक पर कोरोना वायरस महामारी के संबंध में गलत पोस्ट कर झूठी अफवाह फैलाने पर शिवहर पुलिस ने नगर पंचायत शिवहर के वार्ड नंबर 10 से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लोगों को में भय फैला रहा था युवक
प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बताया है कि इस मामले में शिवहर पुलिस के संज्ञान में आया कि शिवहर में इबरान पिता मोहम्मद शोएब अली के द्वारा वर्तमान समय में देश में फैले कोरोना महामारी के संबंध के माध्यम से मिथ्या कॉमेंट पोस्ट कारण लोगों भय फैलाने का प्रयास किया गया है. जब देश में राष्ट्रीय आपदा का प्रावधान लागू है और सोशल मीडिया पर भ्रामक/ मिथ्या एवं घृणा फैलाने वाली सूचना का प्रचार प्रसार पर रोक के बाद भी इस तरह का युवक ने काम किया.
भेजा गया जेल
सिंह ने बताया इस संबंध में शिवहर थाना कांड में केस दर्ज कर मोहम्मद इबरान पिता मोहम्मद शोएब अली नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 थाना जिला शिवहर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि इस तरह की कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में यह बिहार में पहली गिरफ्तारी है.