1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 27 Nov 2022 10:06:50 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक विवाहिता ने सिमरिया गंगा नदी में राजेंद्र पुल से छलांग लगा दी, हालांकि गंगा नदी में तैनात एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की टीम ने महिला को कुदते देख काफी मशक्कत के बाद महिला को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकालकर जान बचा ली है।
दरअसल, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय शोभा कुमारी ने सिमरिया पुल से गंगा नदी में कूद गई। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों के द्वारा काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया और उसकी सूचना चकिया थाना पुलिस को दी गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पूछताछ पर महिला की पहचान की गई और उसके घर वालों को सूचना दी गई। सूचना पर वरकुरवा गांव के महिला के भाई हरि कुमार अपने परिजनों के साथ पहुंचा और महिला को अपने साथ ले गया।
इधर, इस मामले में पूछताछ में जो बात निकल कर सामने आई उसमें कहा गया कि उसकी पति के साथ फेसबुक पर फोटो को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद शोभा कुमारी बरकुरवा गांव से अपने मायके से सिमरिया राजेंद्र पुल पहुंची और पुल पर से गंगा नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी। लेकिन गनीमत यह रही कि गंगा नदी में तैनात गोताखोरों की टीम ने उसकी जान बचा ली। गोताखोर टीम के सदस्य ने बताया कि पुल पर से कूदते देख टीम ने महिला को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पानी से निकालने के कई घंटे बाद तक महिला पुलिस को कुछ बताने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद महिला ने अपनी पहचान बताई थी जिसके बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।