1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Apr 2021 09:10:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : साइबर अपराधी में अब हनी ट्रैप के मामले भी सामने आ रहे हैं. अब महिलाओं का गैंग फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेंजर के माध्यम से हनी ट्रैप के जरिए ठगी कर रहा है.
आर्थिक अपराध इकाई ने हनी ट्रैप को लेकर अलर्ट जारी किया है. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार गैंग की महिलाएं फेसबुक पर आईडी बनाकर प्रोफाइल पर किसी अन्य युवती का फोटो लगाती है. इसके बाद मैसेंजर के माध्यम से युवाओं के पास मैसेज भेजती हैं या कॉल करती हैं.
युवाओं से 15 से 20 दिन तक बात करके उनसे प्रेम करने का नाटक करती हैं. जब युवा उनके प्रेम जाल में फंस जाते हैं तो वह महिलाएं उनसे अश्लील बातें एवं अश्लील वीडियो चैट करने लगती हैं. गैंग की महिलाएं एक स्क्रीन रिकार्डिंग एप्लिकेशन का उपयोग करके कॉल और अश्लील वीडियो चैट रिकॉर्ड करती हैं और फिर उस युवक को भेजती हैं. वह जाल में फंस चुके युवकों को उसका अश्लील फोटो -वीडियो परिजनों और रिश्तेदारों के पास भेजने, सोशल मीडिया पर जारी कर बदनाम करने एवं साइबर कांड दर्ज करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करती हैं.