फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए..मोदी सरकार का चुनावी offer खत्म होने जा रहा है.. केंद्र पर राहुल गांधी ने कसा तंज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Mar 2022 06:19:16 PM IST

फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए..मोदी सरकार का चुनावी offer खत्म होने जा रहा है.. केंद्र पर राहुल गांधी ने कसा तंज

- फ़ोटो

DESK: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही इसमें किसी तरह की बढोत्तरी नहीं की गयी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवा लेना चाहिए..क्योंकि मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने वाला है। 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए। मोदी सरकार का ‘चुनावी ऑफर’ ख़त्म होने जा रहा है।’’


कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते पिछले कुछ सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं और चुनाव संपन्न होने के बाद इसमें बढ़ोतरी होगी। पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की आशंका को जताते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है।