1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 07 Aug 2019 07:42:58 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घर में घुसकर अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है. पूरी वारदात जिले के अहियापुर थाना इलाके की है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान अजय कुमार राय के रूप में की गई है. गोली लगने से जख्मी युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की तलाश जारी है. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट