पांच बच्चों के अपहरण से सहमा भागलपुर, सभी थानों को किया गया अलर्ट, कांवरिए के भेष में आए थे अपहर्ता

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 03 Aug 2019 04:15:39 PM IST

पांच बच्चों के अपहरण से सहमा भागलपुर, सभी थानों को किया गया अलर्ट, कांवरिए के भेष में आए थे अपहर्ता

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से जहां अपहर्ताओं ने पांच बच्चों का अपहरण कर लिया है. घटना जिले के बाथ थाना इलाके के लखनपुर झौजी गांव की है जहां कांवरिए के भेष में आए अपराधियों ने इन बच्चों का अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे कि तभी अपहर्ताओं ने इनका अपहरण कर लिया. अपह्रत बच्चों के नाम सुमित कुमार   15 साल सूरज कुमार    12 साल गुलशन कुमार   12 साल राजा कुमार     12 साल अभिषेक कुमार  15 साल बताया जा रहा है कि अपराधी एक वैन में सवार होकर आए थे घर से बाहर खेल रहे बच्चों को चॉकलेट का लालच  देकर उन्हें वैन में बंद कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद जिले की कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. जिले में सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट