बेतिया में बाढ़ से हाल बेहाल, कई गांव का मुख्यालय से सम्पर्क टूटा

1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 27 Jul 2019 09:57:24 AM IST

बेतिया में बाढ़ से हाल बेहाल, कई गांव का मुख्यालय से सम्पर्क टूटा

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN: जिले में अभी भी कई नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में नदी का पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है. कई जगहों पर सड़क पर नाव चलने के हालात उत्पन्न हो गए हैं. बेतिया नरकटियागंज पथ पर मुसहरवा के पास, लौरिया नरकटियागंज और लौरिया रामनगर पथ पर दो फिट तक पानी सड़क बह रहा है और डायवर्सन पर नाव चल रहा है. ऐसी ही हालत बेतिया साठी पथ की भी है, जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबुर है. वहीं सीमावर्ती सिकटा में भी ओरिया नदी उफान पर है और बरदही गांव के पास सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है, जिसके कारण गांव का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया है. लौरिया में अशोक स्तंभ भी पानी से लबालब भर गया है और अशोक स्तंभ के नीचे का भाग पूरी तरह पानी में डूब गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमित की रिपोर्ट