1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 20 Jul 2019 04:47:18 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है नवादा जिले से जहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चों की शव की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरी घटना जिले के गोविंदपुर इलाके की है. जहां खखण्डुआ पहाड़ के खदान में भरे पानी से बने तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए हुए थे. नहाने के दौरान ही गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे अकबरपुर प्रखंड के पचरूखी गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इस हादसे से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गोविन्दपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि पहाड़ के खदान के पास चार जोड़ी कपड़ा मिला है. उसी से पता चल रहा है कि चार बच्चे नहाने के लिए गए थे. जिनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. उनके शव की तलाश जारी है. जबतक बच्चों की लाश नहीं मिल जाती है. पुलिस चार मौत की पुष्टि नहीं करती है.