भागलपुर: अस्पताल से कुख्यात फरारी मामले में बड़ी कार्रवाई, चार पुलिसवाले गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 20 Aug 2019 08:18:00 PM IST

भागलपुर: अस्पताल से कुख्यात फरारी मामले में बड़ी कार्रवाई, चार पुलिसवाले गिरफ्तार

- फ़ोटो

BHAGALPUR: जिला अस्पताल से कुख्यात विकास झा के भागने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में चार पुलिसवालों को आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जिन पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है है उनमें हवलदार महेश पासवान, होमगार्ड सियाराम ठाकुर, दीनानाथ सिंह और जेल सिपाही रंजय कुमार मंडल शामिल हैं. इन पुलिसवालों के खिलाफ बरारी थाना इंचार्ज सुनील कुमार ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिसवालों के खिलाफ जांच करने का जिम्मा सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को सौंपा गया है. घटना के बाद कोर्ट, जेल और कैदी वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट