1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 09 Jul 2019 08:38:18 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है. फर्जी कागजात की मदद से नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
खबर के मुताबिक बखरी प्रखंड के 28 शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.बताया जाता है कि बखरी प्रखंड के 28 शिक्षकों ने फर्जी कागजात जमा कर नौकरी ले ही. बीईओ ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इन 28 शिक्षकों को सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी दी है.
बताया जा रहा है कि बीईओ ने अपनी तरफ से जांच के बाद इन 28 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की सिफारिश जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है. यह भी माना जा रहा है कि इन शिक्षकों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. विभाग का कहना है कि विभाग के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे शिक्षकों की नौकरी तो जाएगी ही फर्जीवाड़ा के आरोप में इनको जेल भी भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी.
बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट