Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Dec 2021 07:45:55 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों पर दिए गये बयान को लेकर बिहार से साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी जमकर विरोध हो रहा है। बिहार में बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने जीभ काटने वाला बयान दिया था जिसके बाद पार्टी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया। गजेंद्र झा के बयान के बाद अब यूपी के आगरा में भी इसी तरह का बयान सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश अध्यक्ष राहुल लवानिया ने यह घोषणा की है कि जो भी मांझी की गर्दन काटकर लाएगा उसे हमारी संस्था 21 लाख रुपये इनाम स्वरुप देगी।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश अध्यक्ष राहुल लवानिया ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ब्राह्मण विरोधी पार्टी है। इसीलिए लगातार जीतन राम मांझी का समर्थन कर रही है। इसका ताजा उदाहरण गजेंद्र झा है। जिन्हें मांझी के खिलाफ बोलने पर बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस कार्रवाई से साफ पता चलता है कि बीजेपी ब्राह्मण विरोधी पार्टी है। बीजेपी की मानसिकता साफ झलक रही है।
लवानिया ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी एक ओर श्रीराम की बात करती है वही दूसरी ओर श्रीराम का अपमान करने वाले जीतन राम मांझी का समर्थन करती है। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश अध्यक्ष राहुल लवानिया ने भी यह ऐलान कर दिया है कि जो भी मांझी की गर्दन काट कर लाएगा उसे हमारी संस्था बतौर 21 लाख रुपए इनाम के तौर पर देगी।
इससे पहले भी बिहार में उनकी जीभ काटने पर इनाम की घोषणा की गयी थी यह ऐलान खुद गजेंद्र झा ने की थी। जिसके बाद बीजेपी ने उनपर कार्रवाई भी की थी। गजेंद्र झा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। ब्राह्मण समुदाय से जुड़े लोगों में मांझी के बयान को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आगरा में रविवार को जीतन राम मांझी का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी भी की गई।
गौरतलब है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों के बारे में यह कहा था कि पंडित दलितों के घर आकर पूजा पाठ करते हैं लेकिन उनके घर का खाना नहीं खाते है। पंडित खाना तो नहीं खाते हैं लेकिन नकद पैसा जरूर ले लेते हैं। मांझी के इस बयान का वीडियो जब सामने आया तब बिहार की राजनीति में खलबली मच गयी जिसके बाद ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। तभी इसी दौरान बिहार बीजेपी के एक नेता गजेंद्र झा ने मांझी के बयान को लेकर हमला बोल दिया। गजेंद्र झा ने मांझी का जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी थी।