सासाराम में एक युवती के साथ गैंगरेप, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 05 Aug 2019 07:38:04 PM IST

सासाराम में एक युवती के साथ गैंगरेप, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

ROHTAS : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है रोहतास जिले से जहां एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पूरी वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां चंदन पहाड़ी के पास एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक दो युवकों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. युवती ने अपनी आपबीती घर वालों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की. गैंगरेप की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. सासाराम से रंजन की रिपोर्ट