गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, तलाश जारी

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Wed, 30 Jun 2021 06:25:02 PM IST

 गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, तलाश जारी

- फ़ोटो

PATNA: बड़ी खबर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां दमराही घाट पर नहाने के दौरान एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। मृतक की पहचान शरीफागंज निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है।


 घटना की खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद दमराही घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचे गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है। वही इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


बताया जाता है कि रौशन अपने दादा के श्राद्ध क्रम में परिवार के साथ गंगा स्नान कर रहा था तभी अचानक पैर पिसलने से गहरे पानी में चला गया। गंगा नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। फिलहाल NDRF की टीम शव की खोजबीन में जुटी है।