1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 01:42:36 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर से जहां ईडी ने एक बड़ी कारवाई की है. गैंगस्टर जयप्रकाश मंडल की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है. जयप्रकाश मंडल के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर जयप्रकाश मंडल की प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट और गाड़ी को जब्त किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी लगातार जांच में जुटी हुई है. गैंगस्टर के ऊपर पहले से ईडी की दबिश बढ़ी हुई थी. मंगलवार को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने तकरीबन 8.38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली.
बता दें कि गैंगस्टर जयप्रकाश मंडल के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में ईडी ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश मंडल की संपत्ति अटैच कर ली.