1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 28 Feb 2021 05:34:46 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 480 किलो गांजा जब्त किया है जबकि 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद गश्ती दल में तैनात अवर निरीक्षक दिनेश पासवान दल बल के साथ नेशनल हाईवे पर पहुंचे जहां आने जाने वाली वाहनों की जांच की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। तभी एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 73 C / 2644 है। इस ट्रक को शक के आधार पर रोका गया। पुलिस को देखते ही ट्रक का ड्राइवर और खलासी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन दोनों को पुलिस ने धड़ दबोचा। जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तब 4 क्विंटल 80 किलो 42 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
.jpg)