1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Apr 2021 11:44:42 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार है। नालंदा जिले में भी भीषण गर्मी का प्रकोप है और इसी गर्मी की वजह से आज बिहारशरीफ में एक अजीबोगरीब घटना हुई। धूप में खड़ी एक बाइक गर्मी की वजह से जल उठी।
घटना बिहारशरीफ के कमरुद्दीन गंज स्थित वंदना सिनेमा के पास हुई। यहां धूप में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। मिनटों में बाइक जलकर खाक हो गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
बाइक में आग किस वजह से लगी इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि चिल्लाती गर्मी और तेज धूप के कारण ही बाइक में आग लगी। इस घटना के बाद थोड़ी देर तक के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि शुरुआती दौर में पता नहीं चल पाया कि बाइक किसकी थी और उसने वंदना सिनेमा के पास इसे कब से पार्क कर रखा था।