1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 29 Jul 2019 01:44:13 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया के डुमरिया में प्रेमी जोड़े को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए प्रेमी जोड़े को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया फिर रातभर एक कमरे में बंद कर दिया.हद तो तब हो गई जब गांव के युवकों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दरअसल कोल्हुबार गांव में प्रेमी जोड़े को परिजनों ने साथ में पकड़ लिया था. जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाने की सजा दे डाली. लोगों ने रातभर प्रेमी जोड़े को कमरे में बंद रखा और सुबह दोनों को डुमरिया थाने ले गए. जिसके बाद आपसी सहमति से दोनों की शादी करा दी गई. पुलिस ने इस मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. गया से पंकज की रिपोर्ट