1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 May 2023 05:56:53 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया SSP ने 14 पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया है। इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है। खिजरसराय थाना के थानाध्यक्ष आलोक कुमार को डोभी थाने का थानेदार बनाया गया है। वही डोभी थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार को परैया थाने का थानेदार बनाया गया है। परैया थाने के थानेदार फहीम आजाद खां खिजरसराय थाना भेजे गये हैं।
जबकि अलीपुर थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह का तबादला बाराचट्टी थाने में किया गया है। पुलिस अवर निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा फतेहपुर थाने से अलीपुर थाने भेजे गये हैं। मोहनपुर थाने के थानेदार विश्वजीत को मुफ्फसिल थाना,शेरखाटी थाने से अविनाश कुमार को मोहनपुर थाना, सोहैल थाने से राजकुमार यादव को डेल्हा थाना भेजा गया है।
वही मउ ओपी से अवध किशोर को वजीरगंज थाना, डेल्हा थाने से राहुल कुमार को मउ ओपी, भदवर थाना से शंभू कुमार को शेरघाटी थाना भेजा गया है। वही अतरी थाने से अमित कुमार सिंह को भदवर थाना, डेल्हा थाना के विद्याशंकर कुमार को सोहैल थाना और पुलिस केंद्र गया से संजय कुमार को टिकारी थाना तबादला किया गाय है। थानेदार के तबादले को लेकर गया एसएसपी ने आदेश जारी किया हैं।