1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Jun 2020 10:17:02 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां तेज रफ्तार की कहर ने एक महिला की जान ले ली. वहीं तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है.
यह हादसा बांकेबाजार के इमामगंज-शेरघाटी मुख्य पथ पर लुटुआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर के बाहर एक ही परिवार के चार लोग बैठे थे,तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने सबको कुचल दिया.
इस हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, वहीं उसके बेटे और घर की दो और लड़कियां गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया है. वहीं हादसे के बाद आक्रोशिक ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.