1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Thu, 19 Dec 2019 05:29:08 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया में सीएम नीतीश कुमार का विरोध देखने को मिला है। सीएम की सभा में पहुंची महिलाओं ने उन्हें काला कपड़ा दिखा कर विरोध दर्ज कराया । हालांकि पुलिस ने इस दौरान आनन-फानन में एक महिला को हिरासत में ले लिया।
गया के गांधी मैदान में जन जीवन हरियाली य़ात्रा के क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करने जैसे ही मंच पर बोलने के लिए सीएम नीतीश कुमार पहुंचे ही थे कि पहले से बैठी महिलाओ के बीच से उठकर एक महिला ने अपने पास रखा काला कपड़ा लहराना शुरू कर दिया। भीड़ में वह महिला हाथों में काला कपड़ा लिए चिल्ला चिल्ला कर नीतीश का विरोध कर रही थी ।
महिला के काला कपड़ा दिखाते ही तैनात सुरक्षाकर्मियों ने काला कपड़ा को बरामद कर महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। फिलहाल विरोध की वजह सामने नहीं आ सकी है।