1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Fri, 05 Jun 2020 05:28:44 PM IST
- फ़ोटो
GAYA:गया से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी लेकिन जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली उल्टे पांव भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के खाली खोखे के साथ नक्सलियों का सामान बरामद किया है।
जिले के डुमरिया प्रखंड के लुटुआ गांव के समीप जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से हुआ मुठभेड़ हुआ है। सर्च ऑपरेशन कर रहे सीआरपीएफ और जिला पुलिस को देख कर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गयी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान सभी नक्सली वहां से भाग खड़े होने में सफल हो गये। मौके से पुलिस ने नक्सलियों के रहने खाने का सामान भारी मात्रा में बरामद किया है। वहीं घटना स्थल से इन्सास , AK-47 और एसएलआर के खाली खोखे को बरामद किए गये हैं। नक्सलियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।