बिहार: आइसोलेशन वार्ड में घुसे दो संदिग्ध, युवक को जबरन गले लगाकर हुए फरार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Apr 2020 09:56:42 AM IST

बिहार: आइसोलेशन वार्ड में घुसे दो संदिग्ध, युवक को जबरन गले लगाकर हुए फरार

- फ़ोटो

GAYA: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जबरन दो संदिग्ध घुस गए और वह एक युवक को दवा खिलाई और जबरन गले मिले. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों भाग निकले.जिसके बाद तो हड़कंप मच गया. 


एक को पकड़ा गया

हंगामा होने के बाद एक संदिग्ध युवक को बाद में पकड़ा गया. पकड़े गए युवक का नाम वीरेंद्र चौधरी है. वह गया के अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (एम्स) में सोनोलॉजिस्ट है. जिसे फिलहाल क्वॉरेंटाइ सेंटर में रखा गया है. संदिग्ध युवक के बारे में बताया जा रहा है कि पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) पहने था. जिसके कारण वह किसी के पकड़ में नहीं आ पाया. वह दिन में भी कोरोना वार्ड के पास डॉक्टरों और मेडिकल कर्मियों से बाते कर रहा था. लेकिन इस बाहरी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. 

क्या था मकसद होगी जांच

उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अब इसकी जांच की जाएगी कि आखिर किस मकसद से दोनों युवक अंदर घुसे थे. मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ. एनके पासवान ने कहा कि एक फरार युवक के बारे में पता चल गया है. वह बोधगया का रहने वाला है. उसकी तलाश जारी है. दोनों ने खुद को डॉक्टर बताकर आइसोलेशन वार्ड में घुसे थे.