1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sat, 08 Feb 2020 02:34:58 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया में कोराना का वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से इलाके में हडकंप मच गया है. कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि बोधगया के शेखवारा गांव का रहने वाले टारजन कुमार 6 महीने पहले ही चीन पढ़ाई करने गया था. वह चीन के कुनबिन यूनान में रहकर पढाई कर रहा था. पिछले 10 जनवरी को टारजन चीन से वापस गया लौटा है.
सर्दी जुकाम की शिकायत को लेकर वह मेडिकल कॉलेज में गया था. डॉक्टरों को पूछताछ के दौरान बताया कि वह चीन से लौटा है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है और जांच कराई गई है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कन्फर्म होगा कि उसे कोरोना है या नहीं. लेकिन सुरक्षा को देखते हुए डॉक्टर्स पूरी सावधानी बरत रहे हैं.