1st Bihar Published by: Pankaj Kumar Updated Mon, 23 Sep 2019 05:20:05 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में सेक्स रैकेट के मामले थम नहीं रहे. एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसने लोगों को भी सकते में डाल दिया है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गया जिले से जहां एक आलीशान होटल के बंद कमरे से 4 लड़कियों के साथ पुलिस ने एक लड़के को दबोचा. बताया जा रहा है कि बोधगया इलाके स्थित आलीशान रिजेंसी होटल में सेक्स रैकेट का गंदा खेल चल रहा था.
वारदात जिले के बोधगया थाना इलाके की है. जहां शहर के फेमस होटलों में से एक बोधगया रिजेंसी होटल में जिस्मफ़रोशी के धंधे का एक बड़ा खुलासा हुआ है. बोधगया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए होटल के एक बंद कमरे से 4 लड़कियों और एक लड़के को गिरफ्तार किया.
बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहे गिरफ्तार सभी 5 आरोपियों के बारे में अब तक कुछ विशेष खुलासा नहीं किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जा रही है.