1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Tue, 07 Jan 2020 05:10:56 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: एक मनचले युवक ने लड़की के साथ छेड़खानी कर दी. पहले तो लड़की ने अनदेखी की, लेकिन लड़के का मन बढ़ता गया. जिसके बाद युवती ने बीच बाजार में युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति हो गई और देखने वालों की भीड़ लग गई. घटना गया जिले के शेरघाटी की है.
कोचिंग जाने के दौरान की छेड़खानी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शेरघाटी अनुमंडल के नई बाजार में लड़की कोचिंग करने जा रही थी. इस दौरान युवक छेड़खानी करने लगा. परेशान लड़की ने जमकर पिटाई शुरू कर दी. पिटाई और लोगों से घिरा देख युवक लड़की के सामने गिड़गिड़ाने लगा और छोड़ने की गुहार लगाने लगा, लेकिन लड़की छोड़ने को तैयार नहीं थी वह दे दनादन युवक की पिटाई कर रही थी. मनचला युवक लड़की के साथ पहले भी छेड़खानी कर चुका था.
वीडियो वायरल
घटना के बाद लड़की के परिजनों ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है. कुछ दिनों में लड़की की शादी होने वाली है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. वही, सोशल मीडिया पर जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग लड़की की तारीफ भी कर रहे हैं.