1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Thu, 07 May 2020 07:39:58 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया से बड़ी खबर आ रही है। गया जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची है। तेलंगाना श्रमिक स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन पहुंची है। 8 जिले के 1223 लोगो को लेकर ये ट्रेन गया जंक्शन पहुंची है।
तेलंगाना के बीबीनगर स्टेशन से 24 कोच की स्पेशल ट्रेन से अरवल,औरंगाबाद,भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद,कैमूर, रोहतास,भभुआ से कुल 1223 श्रमिक गया जंक्शन पहुंचे है।स्टेशन पर यात्रियों की जांच के बाद उन्हें अपने-अपने जिलों के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए बसों के इंतजाम किए गये हैं।
बता दें कि कोरोना संकट के कारण अलग अलग राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की सबसे बड़ी तादाद आज बिहार पहुंचेगी। आज देश के 7 राज्यों से 24 ट्रेन बिहार के अलग अलग स्टेशनों पर पहुंचेंगी. इनमें 28 हजार 467 लोग घर वापस लौट रहे हैं। बिहार सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक गुरूवार को 28 हजार 467 लोग 24 विशेष ट्रेनों के जरिये बिहार लौटेंगे। लॉक़डाउन के दौरान ये किसी एक दिन में आने वाली विशेष ट्रेनों की यह अब-तक की सबसे अधिक संख्या होगी।
आज सबसे ज्यादा ट्रेन गुजरात से आयेंगी। गुजरात से आज 8 ट्रेन बिहार पहुचेगी. वहीं महाराष्ट्र से 5 ट्रेन आ रही है। तेलंगाना से भी 5 ट्रेन आज बिहार पहुंच रही है। राजस्थान से 3 ट्रेन बिहारी मजदूरों को लेकर रवाना हो चुकी है जो आज पहुंच रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल और हरियाणा से भी एक-एक ट्रेन आज बिहार पहुंच रही है।
अलग-अलग राज्यों से आ रही ट्रेनों को किसी एक स्टेशन पर लाने के बजाये सूबे के अलग अलग स्टेशनों पर लाने की तैयारी की गयी है। राज्य सरकार के मुताबिक गुरूवार को पहुंच रही ट्रेनें दानापुर के अलावा मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, बरौनी, छपरा, पूर्णिया, कटिहार, पूर्णिया, बेतिया, बरौनी, अररिया, दानापुर, मोतिहारी, हाजीपुर, बिहारशरीफ और सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंचेंगी।