घरेलू विवाद में रिटायर्ड SDO के बेटे ने किया सुसाइड, दुकान से बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Wed, 10 Mar 2021 08:23:22 PM IST

घरेलू विवाद में रिटायर्ड SDO के बेटे ने किया सुसाइड, दुकान से बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: सदर थाना क्षेत्र के अतरदर आनंद मार्ग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग के रिटायर्ड SDO जयमंगल राय के पुत्र संजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।


बताया जाता है कि मृतक संजय कुमार कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली गांव के रहने वाले थे। उनके पिता जयमंगल राय विद्युत विभाग में SDO के पद पर तैनात थे। जो सेवानिवृत होने के बाद शहर के कच्ची पक्की अतरदर मोहल्ले में घर बनाकर रह रहे थे। घर के पास स्थित दुकान को मृतक संजय ही चलाते थे। मृतक का शव दुकान से ही बरामद किया गया है।


परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से घरेलू मामले को लेकर संजय कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।