Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 17 Dec 2024 06:24:01 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा में एक सनसनीखेज वारदात (sensational incident) सामने आई है। यहां सगाई के बाद एक लड़की सुसाइड नोट (suicide note) छोड़कर घर से लापता हो गई है। 13 दिसंबर से ही युवती का कहीं पता नहीं चल रहा है। बीते 21 जुलाई को उसकी सगाई हुई थी। लड़की के परिवार वालों ने होने वाले दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, सहरसा की रहने वाली एक युवती सुसाइड नोट लिखने के बाद 13 दिसंबर से गायब है। पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में उसने बताया है कि वह आत्महत्या करने जा रही है। पूरा मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, "पापा आपने आज तक बहुत कुछ किया मेरे लिए, बहुत प्यार दिया। मैं आपके प्यार का मोल कभी नहीं चुका सकती। मेरी वजह से आपको बहुत परेशान होना पड़ा है। जब से मेरी शादी टूटी है आप और ज्यादा परेशान रहने लगे हैं। मुझे माफ कर देना। अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। मेरी एक आखिरी इच्छा है कि आप रानी-मुस्कान को इतना काबिल बना दो कि कभी कोई लड़का उन दोनों के साथ ये सब ना कर सके." इसके साथ ही युवती ने और भी बहुत कुछ लिखा है।
पूरा मामला सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि इसी साल 14 जुलाई को लड़के वाले लड़की को देखने आए थे। सहरसा के एक रिसोर्ट में 17 जुलाई को लड़के वालों ने लड़की पक्ष से दहेज के तौर पर नकद रुपये भी लिए। इसके बाद 21 जुलाई को सहरसा के एक रिसोर्ट में सगाई हुई। आरोप है कि सगाई के बाद लड़के वालों ने लड़की वालों से कार की डिमांड की। कार नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में पंचायत हुई लेकिन लड़के वालों ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया।
लड़की के चाचा नरेश गुप्ता ने बताया कि सहरसा के चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता से उनकी भतीजी की शादी तय हुई थी। 21 जुलाई को दोनों की सगाई भी हुई। उसके बाद वे लोग विवाह की तारीख तय करने के लिए लड़के के पिता के पास गए। वहां उन्होंने कहा कि उनका बेटा शादी के लिए तैयार नहीं है तो इसमें वे क्या कर सकते हैं। इसके बाद मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन लड़के वाले शादी को लेकर तैयार नहीं हुए। इस बात से उनकी भतीजी डिप्रेशन में चली गई। सुसाइड नोट लिखकर घर से वो गायब हो गई, अभी तक वो नहीं मिली है।
पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने आवेदन दिया है। उनकी बेटी सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हो गई है। मामले में लड़की की शादी टूटने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह से लड़की और उसका परिवार डिप्रेशन में है। मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।