नालंदा: लफंगों को जब दी सलाह तो करने लगे मारपीट, दुकान पर की रोड़ेबाजी, मैनेजर घायल

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 15 Aug 2019 09:01:20 PM IST

नालंदा: लफंगों को जब दी सलाह तो करने लगे मारपीट, दुकान पर की रोड़ेबाजी, मैनेजर घायल

- फ़ोटो

NALANDA: जिले के लहेरी थाना इलाके में करीब एक दर्जन बदमाशों ने एक दुकान पर रोड़ेबाजी कर दी. इस घटना में दुकान के मैनेजर को गंभीर चोटें आई हैं साथ ही दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. मामला रांची रोड इलाके का है जहां बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि एक निजी दुकान के मालिक जब अपने घर से शोरुम आ रहे थे तो उसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर एक लड़के के बाइक से हो गयी. इस टक्कर के बाद दोनों में विवाद हो गया. इसी बात को लेकर करीब एक दर्जन की तादाद में लफंगे शो रुम मैनेजर का पीछा करते करते उसकी दुकान तक आ गए और उन्होंने मैनेजर से झगड़ा करना शुरु कर दिया. इसी दौरान लफंगों ने दुकान पर रोड़ेबाजी शुरु कर दी. इस रोड़ेबाजी में दुकान के मैनेजर को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर रही है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. नालंद से राज की रिपोर्ट