MLA पप्पू पांडेय के रिश्तेदार की हत्या करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

1st Bihar Published by: Meraz Ahmad Updated Thu, 13 Aug 2020 04:48:00 PM IST

MLA पप्पू पांडेय के रिश्तेदार की हत्या करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

- फ़ोटो

GOPALGANJ: पुलिस को आज एक बड़ी उपलब्धि मिली है. गोपालगंज पुलिस ने गैंगस्टर अभिमन्यु उर्फ मनु तिवारी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गैंगस्टर के पास से एक राइफल, देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुए मुठभेड़ में किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है.

पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात में फुलवरिया थाने के चमारी पट्टी मिडिल स्कूल के पास इस गैंगस्टर के छिपे होने की खबर मिली. एसआईटी की टीम गठित कर हथुआ और गोपालगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में आधी रात को ही छापेमारी की गई . छापेमारी के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली, हालांकि बाद में एनकाउंटर होने के डर से गैंगस्टर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

मीरगंज थाने के नयागांव तुलसिया निवासी गैंगस्टर अभिमन्यु उर्फ मनु तिवारी पर जदयू विधायक उर्फ पप्पू पांडे के रिश्तेदार मुन्ना तिवारी और विधायक के करीबी रहे रेलवे के ठेकेदार शंभू मिश्रा की गोली मारकर हत्या किये जाने समेत डॉक्टर से रंगदारी करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.एसपी ने गिरफ्तारी के बाद सघन पूछताछ की और कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. एसपी ने कहा कि गैंगस्टर की इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.