नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली अतीत को देख अभिभूत हुए राज्यपाल फागू चौहान, पावापुरी पहुंच कर की भगवान महावीर की पूजा अर्चना

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 18 Aug 2019 02:50:35 PM IST

नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली अतीत को देख अभिभूत हुए राज्यपाल फागू चौहान, पावापुरी पहुंच कर की भगवान महावीर की पूजा अर्चना

- फ़ोटो

PATNA: राज्यपाल फागू चौहान एक दिनी दौरे पर नालंदा पहुंचे जहां उन्होंने राजगीर सहित जिले के कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया. इस दौरान सबसे पहले गवर्नर रत्नीगिरी पर्वत स्थित विश्व शांति स्तूप पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में राज्यपाल ने विश्व शांति स्तूप की परिक्रमा की और दूरबीन से गिद्धकूट पर्वत का दर्शन किया. राज्यपाल ने दूरबीन की मदद से घोड़ा कटोरा झील और राजगीर की प्राकृतिक सुंदरता का मुआयना किया. बाद में फागू चौहान मंदिर भी गए जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. राजगीर में समय बिताने के बाद राज्यपाल प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को देखने पहुंचे. जहां उन्हें नालंदा विश्वविद्यायल के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी गई. राज्यपाल ने नालंदा विश्वविद्याल के खंडहर को देख इसे दुनिया का एक महान शिक्षण केंद्र बताया. राज्यपाल को नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों को देखने के बाद उन्हें ह्वेनसांग मेमोरियल भवन जाना था लेकिन समय की कमी के चलते वो वहां नहीं जा सके. लेकिन उन्होंने नालंदा म्यूजियम को जरुर देखा और पुरातात्विक अवशेषों का अवलोकन किया. म्यूजियम देखने के बाद राज्यपाल पावापुरी पहुंचे जहां उन्होंने भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट