KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Feb 2022 02:33:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एमएलसी चुनाव में राजद की ओर से मेराज आलम को मधुबनी से प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज पूर्व विधायक गुलाब यादव ने बगावती तेवर अपना लिया। उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी। गुलाब यादव के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें शॉ कोज नोटिस भेजा है। यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व विधायक गुलाब यादव ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के आश्वासन के बाद हमलोग जनसंपर्क अभियान चला रहे थे लेकिन इसी बीच दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने की घोषणा कर दी गई। जो विश्वासघात है। गुलाब यादव ने यह भी कहा था कि एक साजिश के तहत कमजोर उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है। लेकिन अब उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
बीते दिनों गुलाब यादव ने यह भी कहा था कि एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने एक कमजोर प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही उन्होंने निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में बदलाव की मांग की है। गुलाब यादव ने कहा कि जब पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं तो एमएलसी चुनाव दलीय आधार पर क्यों कराए जा रहे हैं?
वही पूर्व विधायक गुलाब यादव द्वारा पार्टी विरोधी कार्य किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने गुलाब यादव से कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी।
बिहार में बढ़ते अपराध, स्वास्थ्य व्यवस्था, विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जगणनना को लेकर भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। सबसे पहले जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसे लेकर कई बातें हुई है। बिहार में दोनों सदन में जातिगत जनगणना को लेकर सहमति भी बनी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी।
तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार अपने खर्च पर जनगणना कराने की घोषणा करें। कई राज्य ने तो अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराया है। लेकिन जातीय जनगणना पर बिहार सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है। इस विषय पर देरी जो हो रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? जातीय जनगणना तो लोगों के हित में है। लोगों का सही आंकड़ा आएगा तभी योजना सही ढंग से बन पाएगी और जरुरतमंदों तक योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार रहती तो इस विषय पर इतना सोचना नहीं पड़ता। ना ही हमें किसी से डर रहता।वही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार यह मांग किससे कर रही हैं यह समझ से परे है। विशेष राज्य का दर्जा मांग पर बीजेपी के लोग सरकार पर यह आरोप लगा रही हैं कि राज्य सरकार बजट का पैसा भी खर्च नहीं कर पाती है। तेजस्वी ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के सीवान में मरीज के बेड पर कुत्ते सोए रहते हैं।
जिससे यह पता नहीं चलता है कि मरीज के बेड पर कुत्ते हैं या कुत्ते के बेड पर मरीज है। यह वीडियो सीवान जिले का पिछले दिनों सामने आया है। वही सफाइकर्मी द्वारा ऑपरेशन किए जाने की भी तस्वीरें सामने आई थी। ये दोनों तस्वीरें बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दर्शाता है। यह बेहद गंभीर मामला है। स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है। तेजस्वी ने कहा कि अस्पताल के बेड पर कुत्तों के सोने की यह तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सीवान की है ऐसे में पूरे बिहार का क्या हाल होगा सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
बिहार में लॉ एन्ड आर्डर पर तेजस्वी ने कहा कि बालू माफिया से मिलकर पुलिस काम कर रही है। गया में गरीबों को बांधकर पीटा गया। यह बिहार में फेल लॉ एन्ड ऑर्डर को दिखाता है। इन सभी मुद्दों को राजद विधानसभा में रखने का काम करेगा। तेजस्वी ने अपनी बेरोजगारी यात्रा को लेकर बताया कि बजट सत्र, होली और एमएससी चुनाव के बाद इस विषय पर वे काम करेंगे। वही प्रियंका गांधी के लालू के समर्थन में ट्वीट करने पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो उसे फंसाया जाता और बीजेपी का समर्थन करने पर बचाया जाता है।