1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Mar 2020 10:40:51 AM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में एक छोटी सी लापरवाही से एक साल के मासूम की जान चली गई. मामला हाजीपुर के लालगंज थाना इसाके के परमानंदपुर गांव की है. जहां गुरुवार को पानी भरे बाल्टी में गिरने से एक साल की बच्ची की डूब कर मौत हो गयी.
खबर के मुताबिक जंदाहा के कजरी गांव के रहने वाले महेश राय की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मायके आई थी. गुरुवार को एक साल की मानसी घर के आंगन में ही खेल रही थी. आंगन में ही पानी से भरी एक बाल्टी रखी हुई थी. इसी दौरान घर के लोग काम में मशगूल हो गए और एक साल की मानसी घुटनों के बल चलते हुए आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी के पास चली गयी और खेलने के दौरान सिर के बल बाल्टी में गिर पड़ी.
कुछ देर बाद मानसी की मां आंगन में पहुंची तो उसकी नजर मानसी पर पड़ी और वही चीखने लगी. तभी परिवार सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मानसी को अस्पताल लेकर गए पर तब तक उसकी मौत हो गई थी.