हर्ष फायरिंग में गई एक युवक की जान, मातम में बदली शादी की खुशियां

1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Sat, 24 Apr 2021 12:34:34 PM IST

हर्ष फायरिंग में गई एक युवक की जान, मातम में बदली शादी की खुशियां

- फ़ोटो

NALANDA: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक शख्स के सिर में गोली लग गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। देखते ही देखते खुशी का माहौल मातम में तब्दिल हो गया।


बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार की ममेरी बहन की शादी थी। शुक्रवार की देर रात अमावा गांव में वह शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था। गाजे बाजे के साथ बारात पहुंची थी इस दौरान खुशी का माहौल बना हुआ था। बारात लगने के दौरान समधी मिलन के वक्त विकास छत पर खड़ा था तभी मौसेरे भाई रोहित ने हर्ष फायरिंग कर दी जो विकास के सिर में जा लगी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी और खुशी का माहौल गम में बदल गया। 



घटना के पीछे रोहित कुमार का अपने ही परिवार वालों से जमीन का विवाद बताया जा रहा है। परिजनों ने जमीन के विवाद को लेकर हर्ष फायरिंग की आड़ में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है वही इस मामले के हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है।