1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Thu, 24 Oct 2019 04:15:49 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव में जीत के बाद प्रिंस राज का समस्तीपुर में जुलूस निकलने वाले हैं. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
हाथी पर होंगे सवार
प्रिंस राज के लिए उनके समर्थकों ने एक हाथी को सजाकर उपर में कुर्सी को भी सजा कर रखा है. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद प्रिंस राज पासवान अपने चचेरे बड़े भाई चिराग पासवान के साथ इसी हाथी पर चढ़कर समस्तीपुर शहर में कार्यकर्ताओं के साथ एक विजय जुलूस निकालेंगे.
कार्यकर्ताओं में उत्साह
बिहार में हुए खराब प्रदर्शन के बावजूद समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज की इस अहम जीत से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अबीर गुलाल लगाकर कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद इस सीट पर लोजपा ने उनके बेटे प्रिंस राज को उम्मीदवार बनाया और वह जीत दर्ज किए हैं. लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने भतीजे प्रिंस राज की जीत पर बधाई दी हैं. साथ ही एनडीए के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समस्तीपुर के लोगों का अभार जताया है.