हेलीकॉप्टर के बाद आज झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गये राजद विधायक, कहा..बजट के नाम पर बिहार के लोगों को झुनझुना थमाया

 हेलीकॉप्टर के बाद आज झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गये राजद विधायक, कहा..बजट के नाम पर बिहार के लोगों को झुनझुना थमाया

PATNA : बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री की तारकिशोर प्रसाद ने आज राज्य का वार्षिक बजट पेश किया लेकिन विपक्ष इसे लेकर एक बार फिर से हमलावर है। विपक्ष यह कह रहा है कि इस बजट में बिहारियों के लिए कुछ भी नहीं है। राजद के विधायक मुकेश रौशन बच्चों के खेलने वाला झुनझुना लेकर विधानसभा से बाहर निकले। 


विधायक जी के हाथों में झुनझुना देख लोग भी हैरान रह गये। मीडिया ने जब पूछा की आप हाथों में झुनझुना क्यों पकड़े हैं। जिसका जवाब देते हुए राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बजट के नाम पर बिहार के लोगों को झुनझुना थमा दिया गया। युवाओं को ना तो रोजगार मिला और ना ही विशेष पैकेज की घोषणा की गयी है और ना ही विशेष राज्य के दर्जे पर ही कुछ बताया गया है। राज्य के इस बजट से बिहार के युवा नौजवान को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है।


गौरतलब है कि इससे पहले भी राजद विधायक मुकेश रौशन हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम यह नीतीश कुमार को देने के लिए लाए हैं। यह डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है। इससे नीतीश कुमार शराब ढूढेंगे। युवा रोजगार मांगते हैं तो लाठी मिलती है. उनको नौकरी नहीं दी जा रही है लेकिन इतना पैसा है कि हेलिकॉप्टर से शराब ढूढेंगे. राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है।


एंबुलेंस के आभाव में मरीज तड़प कर मर जाते हैं, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करते लेकिन लाखों रुपये फूंककर शराब ढूंढ रहे हैं. पिछले 6 साल से शराबबंदी है, 16 साल से नीतीश कुमार शासन चला रहे हैं. उनको अपने पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए हेलिकॉप्टर से खोज रहे हैं. आखिर शराब कहां से आ रहा है. यह सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.बता दें कि बिहार में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने और शराब के अवैध अड्डों की खोजबीन के लिए हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन शराब चलाया जा रहा है. इसी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। आज फिर राजद विधायक मुकेश रौशन झुनझुना लेकर पहुंच गये।