ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद?

गृह मंत्रालय की पटना में अहम बैठक, अमित शाह हो सकते हैं शामिल ; CM नीतीश पर होंगी नजरें

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jun 2023 10:36:36 AM IST

गृह मंत्रालय की पटना में अहम बैठक, अमित शाह हो सकते हैं शामिल ; CM नीतीश पर होंगी नजरें

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में 17 जून को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बैठक की  अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री को ही करना होता है, इस लिहाजा अमित शाह के शामिल होने की बातें कहीं जा रही है। हालांकि, गृह विभाग के अधिकारियों के तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। 


दरअसल, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पिछली बार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नीतीश ने अपनी जगह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भेजा था। तब बीजेपी ने सीएम को इस मुद्दे पर जमकर घेरा था। अब यह बैठक बिहार में होनी है और इसमें अमित शाह के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। 


पटना में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के सहयोग को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये अधिकारी 15 से लेकर 18 जून तक गृह (कारा) विभाग में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। 


बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें हीरामुनी प्रभाकर, सुशील कुमार मिश्र, रविश किशोर, अजीत कुमार, शैलेश कुमार, अनिल कुमार पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुमन प्रसाद साह, गौतम कुमार, ब्रज किशोर चौधरी, गोपाल प्रसाद, ज्ञानेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, विशाल आनंद, विकास कुमार, अभिषेक आनंद, राहुल सिन्हा शामिल हैं। प्रतिनियुक्त अधिकारी आंगुतक पदाधिकारियों के साथ सम्पर्क अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इन अधिकारियों को 13 जून को होने वाली ट्रेनिंग में हर हाल में शामिल होने को कहा गया है।


आपको बताते चलें कि, इससे पहले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की दिसंबर 2022 में हुई बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने किनारा किया था। नीतीश ने अपनी जगह तेजस्वी को कोलकाता भेजा था।  पिछले महीने नीति आयोग की दिल्ली में हुई बैठक में भी नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे। हालांकि, 17 जून पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में ही प्रस्तावित है, ऐसे में नीतीश के इस बैठक में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।