1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Oct 2019 05:53:45 PM IST
- फ़ोटो
MUZFFARPUR: इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में हॉस्पिटल में बच्चे की मौत हो गई. जिससे नाराज लोगों सिविल सर्जन डॉ. शैलेंद्र सिंह पर हमला कर दिया. कॉलर पकड़कर पिटाई कर दी.
परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि बीमार बच्चे को डॉक्टर ने एक्सपायरी दवा दे दी. जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को औराई पीएचसी में बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बच्चे की तबीयत और खराब होती गई और बच्चे की मौत हो गई. एक्सपायरी दवा देने की बात सामने आने के बाद सिविल सर्जन इसकी जांच करने के लिए औराई पहुंचे हुए थे. इस दौरान ही मृत बच्चे के परिजन और उग्र लोगों ने हमला कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और भीड़ के चुंगल से पुलिस ने सिविल सर्जन को बाहर निकाला.