होटल के कमरे में लटका मिला एक व्यक्ति का शव, आत्महत्या की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Feb 2021 07:26:19 PM IST

होटल के कमरे में लटका मिला एक व्यक्ति का शव, आत्महत्या की आशंका

- फ़ोटो


PURNEA-: सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आर.एन. शाह चौक स्थित एक होटल में फांसी लगाकर सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे की जांच की।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई।

पूर्णिया के होटल होलीडे इंटरनेशनल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कमरा नंबर 203 से साकेत राय नामक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते शनिवारी की शाम चूनापुर के रहने वाले साकेत राय कमरा नंबर 203 में ठहरे थे लेकिन इस बात की जानकारी घरवालों को नहीं थी। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन जब जब पता नहीं चला तब उनके लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराने पहुंचे। तभी सूचना मिली की वे होटल होलीडे में ठहरे हैं।

जिसके बाद आज दोपहर करीब 12 बजे होटल पहुंचे परिजनों ने जब रूम का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो रूम के अंदर से किसी ने जवाब नहीं दिया। परिजनों को लगा की शायद साकेत सोए हुए है। जिसके बाद साकेत के सोकर उठने की जानकारी फोन पर देने की बात होटल मैनेजर से कह परिजन घर लौट गए। शाम 4 बजे तक जब होटल से फोन नहीं आया तब परिजन फिर होटल पहुंचे जब दरवाजा नहीं खुला तब इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। जिसके बाद होटल के कमरे के दरवाजे को तोड़कर जैसे ही अंदर प्रवेश किया गया तब फंदे पर लटके साकेत के शव को देखकर सभी हैरान रह गए। पुलिस ने होटल के कमरे की जांच की और शव कोे पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।