नालंदा में वज्रपात से पति पत्नी की मौत, घर में पसरा मातम

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 06 Aug 2019 08:19:40 PM IST

नालंदा में वज्रपात से पति पत्नी की मौत, घर में पसरा मातम

- फ़ोटो

NALANDA : बिहार में कई जगहों पर हुई तेज बारिश से लोगों को आज राहत मिली. इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां बारिश के दौरान हुई भारी वज्रपात से पति पत्नी की मौत हो गई है. हादसे के बाद से घर में मातम पसरा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरी घटना जिले के नूरसराय थाना इलाके की है. जहां मिल्की गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात से एक दंपति की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक हुई वज्रपात ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों की झुलस कर मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. नालंदा से राज की रिपोर्ट