1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Dec 2019 12:19:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: हैदराबाद की बेटी को भले ही इंसाफ मिल गया हो लेकिन बिहार में बलात्कारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है। यह आरोप बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के ऊपर लगाया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वालों को समय सीमा के अंदर कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में 34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले आरोपियों को नीतीश कुमार ने संरक्षण देते हुए बचाया है।
राबड़ी देवी ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ करते हुए कहा है कि बिहार में भी इसी तरह की कार्रवाई की जरूरत है। राबड़ी देवी ने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वह निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ एक निवारक के रूप में काम करेगा, हम इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. बिहार सरकार इस मामले में शिथिल है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लिहाजा बिहार में भी इस तरह के एनकाउंटर की जरूरत है।
राबड़ी देवी ने ट्वीट करके लिखा है कि, 'बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ों बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूँ। नेता से पहले माँ हूँ। बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-बलात्कारी मस्त है। अबतक मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह के आरोपियों को सज़ा नहीं मिली है। नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?'
बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ों बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूँ। नेता से पहले माँ हूँ।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 6, 2019
बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-बलात्कारी मस्त है। अबतक मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह के आरोपियों को सज़ा नहीं मिली है।नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?
अपने दूसरे ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा है कि, 'बलात्कार जैसा जघन्य अपराध करने वालों को निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर क़ानूनन सज़ा मिलनी चाहिए। बिहार में ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। मुज़फ़्फ़रपुर में 34 मासूम लड़कियों के जनबलात्कार आरोपियों को सज़ा नहीं हुई है। CM ने आरोपियों को बचाया है।'
बलात्कार जैसा जघन्य अपराध करने वालों को निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर क़ानूनन सज़ा मिलनी चाहिए।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 6, 2019
बिहार में ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। मुज़फ़्फ़रपुर में 34 मासूम लड़कियों के जनबलात्कार आरोपियों को सज़ा नहीं हुई है। CM ने आरोपियों को बचाया है।