1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 09:50:01 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER: आईबी की रिपोर्ट जब मुंगेर पुलिस को मिली तो हरकत में आई और महिला तब्लीगी जमाती को खोज निकाला. जिसके बाद कोरोना के खतरे को देखते हुए उससे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
मुंगेर के चार लोग तब्लीगी जमात हुए थे शामिल
आईबी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसमें बताया गया है कि मुंगेर के चार लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे. जिसमें से खड़गपुर की रहने वाली एक महिला भी शामिल थी. लेकिन जब महिला को पकड़ा तो वह सफाई देने लगी और कहा कि वह 9 माह से कही नहीं गई है. वह अपने घर पर ही रह रही है.
महिला को जमालपुर भेजा गया
महिला के घऱ पुलिस और प्रशासन की टीम गई और महिला का घर का दरवाजा खुलवाया. जिसके बाद महिला को तुरंत साथ में चलने के लिए बोला. महिला को दो बच्चों के साथ टीम ने जमालपुर स्वास्थ्य जांच के लिए ले गई. महिला के घर प्रशासन ने पोस्टर भी लगा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में यह महिला शामिल हुई थी. जिसके बाद वह अपने घर पर रह रही थी.