इलाज के लिए जा रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत, बस ने बाइक में मारी टक्कर

इलाज के लिए जा रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत, बस ने बाइक में मारी टक्कर

BAGHA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके रोकथाम को लेकर सरकार और अन्य कई तरह की संस्थायों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य के अंदर हर रोज सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला बगहा से निकल कर सामने आ रह है। जहां सड़क हादसें में दो लोगों की मौत हो गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हर्नाटांड़ मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला और पुरुष हैं। बस और बाइक की टक्कर से हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। ये लोग फेड़िया चौक के पास बताए जा रहे है। मृतक  इलाज के लिए बेतिया से हर्नाटांड़ जा रहे थे। फिलहाल दोनों का पहचान अब तक नहीं हो पाई है।


वहीं, इस घटना में मृत युवक के पॉकेट से एक पर्ची मिली है जिस पर तरकुला आलम योगापट्टी लिखा हुआ है। जिस बाइक से दोनों जा रहे थे उसका नंबर BR 22AK8972 है। बताया जा रहा है कि बाइक और बस के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार और चालक की मौत हो गई। स्थानीय लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मारने वाले दोनों पति- पत्नी हो सकते हैं।


इधर, इस घटना को लेकर लौकरियां थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि फिलाहल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा जा रहा है। पॉकेट से मिली पर्ची के आधार पर संबंधित थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। बाइक पर 2 लोग सवार थे जिसमें एक महिला और एक पुरुष हैं। मामले की तहकीकात की जा रही है।