1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 18 Aug 2019 05:56:29 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले में जमीन विवाद में दबंगों ने पांच लोगों को पीट पीटकर घायल कर दिया. घायलों में मां और बेटी भी शामिल है. घटना जिले के एघु गांव की है जहां घर बनाने के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर पहले तो मां और बेटी की जमकर पिटाई कर दी और फिर बाद में परिवार के दूसरे लोगों को भी पीट पीटकर घायल कर दिया. घटना में घायल लड़की ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसे तेजाब से जलाने की भी धमकी दी है. बता दें कि पिछले 15 अगस्त को भी इसी विवाद में लोगों ने मारपीट की थी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और काफी दिनों से चला आ रहा है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट