इरफान अंसारी के बाद अब अरविंद सावंत के बिगड़े बोल..महिला कैंडिडेट को कहा इम्पोर्टेड माल, शाइना ने दिया जवाब..महिला हूं, माल नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Nov 2024 08:14:09 PM IST

इरफान अंसारी के बाद अब अरविंद सावंत के बिगड़े बोल..महिला कैंडिडेट को कहा इम्पोर्टेड माल, शाइना ने दिया जवाब..महिला हूं, माल नहीं

- फ़ोटो

DESK: झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल बताया था। जिसके बाद झारखंड की सियासत गर्म हो गयी थी। वही अब महाराष्ट्र में इम्पोर्टेड माल एक महिला कैडिडेट को कहा गया है जिसे लेकर वहां भी राजनीति तेज हो गयी है।


दरअसल एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना नेता और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कह उद्धव ठाकरे गुट वाले शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत बुरे तरह फंस गए हैं। महिला कैंडिडेट को विवादित बयान देने के मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ शाइना ने नागपाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।  


दरअसल शाइना के चुनाव लड़ने को लेकर जब मीडिया ने सवाल अरविंद सावंत से पूछा तो उन्होंने कहा था कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है। इस बात की जानकारी मिलते ही शाइना एनसी ने एक्स पर लिखा कि “मैं महिला हूं, माल नहीं।" अरविंद सावंत को शाइना ने कहा कि अब आप बेहाल होंगे क्योंकि आपने महिला को माल कहा है। इस तरह की बात कहना सासंद अरविंद सावंत की मानसिकता को दिखाती है कि उनकी सोच महिलाओं के लिए किस तरह की है। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।


कौन हैं शाइना एनसी?

शाइना एक फैशन डिजाइनर हैं। पहले वो बीजेपी में थी लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गयी। पार्टी ने उन्हें मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार बनाया है। शाइना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा। 


अरविंद सावंत के बयान से आहत शाइना ने कहा कि 'महाविनाश अघाड़ी' महिलाओं का सम्मान नहीं करते। लेकिन मां मुंबा देवी का आशीर्वाद हमारे साथ है। साइना ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल और फोटो अपडेट करते हुए लिखा कि “महिला हूं, माल नहीं”