1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Dec 2020 11:07:31 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : घर में मंगल गीत गूंज रहे थे और बारात निकलने की तैयारी हो रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन की प्रेमिका पहुंच गई और मामला बिगड़ गया. दुल्हन की घर पहुंचने से पहले दूल्हा थाना पहुंच गया.
मामला दरभंगा के मनीगाछी थाने इलाके की है, जहां एक प्रेम प्रसंग की अजीब कहानी सामने आई है. दूल्हा सजधज कर शादी करने जाने के लिए तैयार था, लेकिन ऐन वक्त पर कोलकाता से दरभंगा उसकी प्रेमिका पहुंच गई और मामला पुलिस में पहुंचा. लड़की ने बताया कि दोनों के बीच पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लेकिन लड़के ने उसे अंधेरे में रखा और परिवार वालों की मर्जी से शादी करने का फैसला लिया. प्रेमिका को बिना बताए कहीं और शादी करने वाला था, पर प्रेमिका को पता चल गया और वह लड़के के घर पहुंच गई. पहले तो उसे लोगों ने समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी तो मामला पुलिस में पहुंचा. जैसे ही इसकी जानकारी लड़की वालों को मिली, उन्होंने शादी तोड़ ली और उसी मंडप में अपनी लड़की की शादी दूसरे लड़के से करवा दी.
इधर प्रेमिका ने स्थानीय थाना सहित पुलिस महकमे के आला अधाकियों को फोन कर मदद मांगी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और दूल्हे के घर पह पहुंची. लड़का-लड़की दोनों को थाने ले गई और समझाने में जुटी है. वहीं खबर मिलने तक दोनों के बीच समझौता नहीं हो सका था.