1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Jun 2021 12:37:30 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD: दो दिनों से गायब युवक की लाश तालाब से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मुठेर गांव स्थित एक तालाब में शव तैरता मिला जिस पर ग्रामीणों की नजर गयी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।
बताया जाता है कि कडौना ओपी क्षेत्र के इमालियाचक गांव निवासी कमलेश यादव दो दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह घर से मजदूरी के लिए निकला था। जिसके बाद लौट कर नहीं आया तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज उसका शव तालाब में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। तालाब से युवक की लाश मिलने से इलाके के लोग भी सकते में है।