Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Oct 2022 01:52:25 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जहानाबाद के पूजा पंडाल में हवन के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं सहरसा के एक मजदूर की भी गुजरात में करंट लगने से मौत हो गयी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जहानाबाद के चंद्रवंशी नगर मलहचक मोड़ के पास पूजा पंडाल में हवन कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे पंडाल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद मृतक आदित्य कुमार के परिजनोंके बीच कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि जहानाबाद में अहले सुबह से बारिश हो रही है। इस दौरान आदित्य हवन की तैयारी में लगा हुआ था तभी इसी दौरान वह नंगे विद्युत तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। जहानाबाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
वहीं सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवमंठ गांव के एक मजदूर की भी मौत गुजरात में करंट लगने से हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना गुजरात के पावर सब स्टेशन दमनदीप के पटलारा पावर हाउस के जेबीएस कम्पनी की है। जहां सहरसा के रहने वाले छोटन शर्मा गुजरात में मजदूरी करता था जिसकी करंट लगने से मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक मजदूर का शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उनकी पत्नी संजू देवी व छोटन शर्मा की माँ का रोते बिलखते बुरा हाल है। छोटन शर्मा को 3 बच्चे हैं। जिसमें 5 वर्षीय राज कुमार, 3 वर्षीय राजू कुमार व 1 वर्षीय शिवम कुमार है।
छोटन शर्मा की मौत से परिजन समेत ग्रामीणों में शोक व्याप्त है। वहीं मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटन शर्मा की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। सलखुआ थाना के महादेवमठ गांव निवासी रघुवीर शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र छोटन शर्मा अपने गांव के कुछ लोगों के साथ मजदूरी के लिए गुजरात के दमनदीप शहर के पटलारा स्तिथ जेबीएस पावर हाउस सब स्टेशन मजदूरी करने अप्रैल 2022 में गए थे। इनकी कमाई से ही पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। पावर हाउस में चेंजर बदलने के दौरान करेंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़े।
स्थानीय मजदूरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 24 घंटे इलाज के बाद बुधवार को उनकी अचानक मौत हो गयी। अस्पताल से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से शव गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों जेबीएस कम्पनी व बिहार सरकार से मुआवजा की मांग की है।